हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हादसा, पत्थर गिरने से तीर्थयात्री की मौत, दो को पड़ा दिल का दौरा
उत्तराखंड के चमोली में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की मृत्यु हो गई जबकि दिल्ली के दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में एक गदेरे से डीडीआरएफ की टीम ने एक अज्ञात शव बरामद किया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, चमोली। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अलाकोटी में पत्थर गिरने से चोटिल तीर्थयात्री की मौत हो गई। वहीं दिल्ली के दो तीर्थयात्रियों की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस और मेडिकल टीम द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
हेमकुंड साहिब से लौटते हुए 25 वर्षीय कर्मजीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी मान कालोनी थाना रामनगर करनाल हरियाणा अटलाकोटी हिमखंड के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से चोटिल हुआ। पुलिस ने यात्री का हेली रेस्क्यू किया और उसे घांघरिया से ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हेमकुंड यात्रा पर आए दिल्ली के दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत
हेमकुंड यात्रा मार्ग पर दिल्ली के दो श्रद्धालुओं की घांघघरिया में हृदय गति रूकने से मौत हुई है। इसी के साथ हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अब तक हार्ट अटैक से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया गया कि हेमकुंड यात्रा पर आए कुलदीप सिंह 74 वर्ष चूना मंडी पहाड़गंज दिल्ली व हरबंस सिंह 53 वर्ष निवासी दिल्ली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घाघरिया में चिकित्सालय में ले जाया गया । जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पहले भी दो श्रद्धालुओं की हेमकुंड यात्रा के दौरान मौत हुई थी।
गौरीकुंड में गदेरे में मिला अज्ञात शव
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में डीडीआरएफ की टीम ने एक अज्ञात शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गौरीकुंड स्थित शटल सेवा डाट पुलिया से 300 मीटर ऊपर गदेरे में एक पुरूष का शव पानी मे गिरा है।
सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर उक्त अज्ञात व्यक्ति का शव को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से शटल सेवा गौरीकुंड पार्किंग पर लाए, जहां शव का पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।