Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemkund Sahib Dham की यात्रा 20 मई से होगी शुरू, राज्यपाल सिंह और सीएम धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Wed, 17 May 2023 11:52 AM (IST)

    ऋषिकेश श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 20 मई से शुरू हो रही है। ऋषिकेश में बुधवार को प्रथम जत्थे की रवानगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा में मत्था टेका।

    Hero Image
    ऋषिकेश: श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 20 मई से शुरू हो रही है। राज्यपाल और सीएम धामी धाम पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 20 मई से शुरू हो रही है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से ऋषिकेश में बुधवार को प्रथम जत्थे की रवानगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं, महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने गुरुद्वारा में माथा टेका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र अजीत सिंह बिंद्रा ने यहां आगमन पर सभी का स्वागत किया।