Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ हाईवे पर किया हंगामा, पुलिस की एक न सुनी; छह युवक गिरफ्तार

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:16 PM (IST)

    बद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की टक्कर के बाद हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने पीपलकोटी में हंगामा किया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन युवकों के न मानने पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाहनों की टक्कर के बाद हंगामा, छह युवक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। हाईवे पर वाहनों की टक्कर के बाद उपजे विवाद में हरियाणा के तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के मायापुर में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवकों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने तो पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके तीन वाहन सीज कर दिए। सड़क से लेकर चौकी तक काफी देर तक दोनों पक्ष हंगामा करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बीती रात मायापुर के निकट एक स्कार्पियो और एक अल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इससे सार्वजनिक जगह पर हंगामा खड़ा हो गया।

    सूचना मिलते ही पीपलकोटी चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा न कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे से भिड़ने पर उतारू रहे और पुलिस की मौजूदगी में भी हंगामा करते रहे।

    स्थिति की गंभीरता और सार्वजनिक शांति भंग होते देख पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया और चौकी ले गए। चौकी पर भी पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उत्तेजित होकर आपस में उलझते रहे।

    इसके बाद पुलिस ने शांति भंग के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह युवकों को गिरफ्तार कर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की। साथ ही स्कार्पियो, अल्टो और ईआन कार को सीज कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों में राहुल व रोहित बिजानियां, गोडरा निवासी अग्रवा थाना जिला हिसार, हरियाणा और अमन पंवार निवासी मायापुर, नितिन सिंह निवासी अगथला, रोहित थपलियाल निवासी श्रीकोट मायापुर, अभिषेक शाह निवासी पीपलकोटी बाजार शामिल हैं।