क्रास कंट्री दौड़ में हंसिका प्रथम
संवाद सूत्र, थराली: ग्वालदम में एसएसबी, महिला मंगल दल ग्वालदम, युवक मंगल दल, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कालेज, पूर्व सैनिक संगठन तथा वनविभाग ग्वालदम ने आलम चौक से ग्वालदम बाजार तक तिरंगा रैली निकाली। पूर्व सैनिक मैडल लगा कर पहुंचे तो जिन्हें देख युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन फार्म धार से राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम तक किया गया। जिसमें हंसिका गड़िया प्रथम, वैशाली द्वितीय, हर्षिता देवराड़ी और अंकित सैलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें प्रधानाचार्य एसपी शर्मा तथा रवींद्र रावत ने मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं शहीद भवानी दत्त इंटर कालेज के छात्रों ने भी चेपड़ों बाजार सहित शहीद के गांव चेपड़ों में भी देश भक्ति के नारे लगाए। एसएसबी गेट से निकली तिरंगा यात्रा में एसएसबी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट किशोर पाठक, प्रधान हीरा बोरा, महिला मंगल दल के अध्यक्ष प्रधुमन शाह, जेष्ट प्रमुख महाबीर शाह, कुंदन परिहार, धीरेन्द्र शाह, सांसद प्रतिनीधि हरीश जोशी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हीरा बड़ियारी, कर्मचारी, अध्यापक, ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।