Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopeshwar Manoj Murder: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, बायोकेमिकल जांच के बाद ही हो सकता है खुलासा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया में मनोज नामक व्यक्ति की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली है जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस अब बायोकेमिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके लिए विसरा को फोरेंसिक लैब देहरादून भेजा गया है। मनोज 29 जून को लापता हो गया था और वेतन को लेकर विवाद के बाद मारपीट का आरोप लगा था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयाेगी,गोेपेश्वर। हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया में नंदानगर निवासी मनोज की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

    हालांकि मौत 10 दिन पूर्व होने की बात कही गई है। अब पुलिस को मौत के कारणों को लेकर बायोकेमिकल जांच रिपोर्ट का ही भरोसा है। इसके लिए विसरा फोरंसिक लैब देहरादून के लिए भेजा गया है।

    गौरतलब है कि 29 जून को घांघरिया में नंदानगर बांजबगड निवासी 21 वर्षीय मनोज बिष्ट लापता हो गया था। बताया गया कि मनोज हेमकुंड यात्रा मार्ग पर पुलना भ्यूंडार निवासी होटल व घोडा खच्चर संचालक देवेंद्र सिंह चौहान के यहां कार्य करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून को मनोज बिष्ट ने घोडा खच्चर स्वामी देवेंद्र सिंह चौहान से कार्य के बदले वेतन मांगते हुए घर जाने को कहा तो इस पर विवाद हुआ था। बताया गया कि मनोज से खच्चर संचालक द्वारा मारपीट की गई थी जिस पर पुलिस चौकी घांघरिया में मनोज द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस द्वारा समझौता कराया गया था। बताया गया कि मामले में घटना की रात्रि से ही मनोज गायब था।

    पुलिस ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराते हुए इसकी वीडियोग्राफी भी की थी । बुधवार को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम करने चिकित्सकों के पैनल ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दी है।

    बताया गया कि इस रिपोर्ट में मौत का समय पोस्टमार्टम की तिथि से लगभग 10 दिन पूर्व होने की बात कही गई है। लेकिन शव पुराना होने के कारण मौत के कारणों को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। लिहाजा विसरा के रुप में शरीर के फेफडे , हार्ट ,किडनी ,आंत,पेट ऊंगली,त्वचा आदि के हिस्सों को सुरक्षित कर जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है।

    पुलिस अधीक्षक सवे्रश पंवार ने बताया कि विसरा जांच के लिए देहरादून में फोरंसिक लैब में भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कहा कि मामले में खच्चर ,घोडा स्वामी देवेंद्र सिंह व उनका बेटा संदेश चौहान के साथ में कार्य करने वाले योगेश को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि मामले में जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें: Gopeshwar News: लापता युवक का शव मिलने के बाद नंदानगर में भड़का जनाक्रोश, बाजार बंद; नहीं चली टैक्सी