मेले छाए पौड़ी व चमोली के कलाकार
संवाद सूत्र, गौचर : गौचर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पौड़ी व जनपद चमोली के रंगकर्मियों के नाम रही
संवाद सूत्र, गौचर : गौचर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पौड़ी व जनपद चमोली के रंगकर्मियों के नाम रही। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी दर्शक देर रात्रि तक हुए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन देखने को डटे रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जयगोपीनाथ कला संगम गोपेश्वर से आए कलाकारों ने त्रिजुगी नारायण की वंदना के अलावा, को भैना कस के जानो..., नीति ना जा माणा ना जा.., टिहरी की रानी पौड़ी क दीवानी.., हित मेरी निर्मला.. गीतों की प्रस्तुति दे समा बांध दिया। लोककल्याण विकास समिति गोपेश्वर की प्रस्तुति खोली का गणेशा..,घुट-घुट बाडुली लागे. के बाद संस्कृति विभाग की ओर से पर्वतीय लोककला संगम पौड़ी के कलाकारों का दमदार अभिनय हयूंद का दिना.., ज्यू नी लगदौ.., ऐ जा भानौमति.., पौड़ी का बाजार.. आदि गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक खूब झूमे।
कृषि, समाजकल्याण व उद्यान गोष्ठी संपन्न
गौचर : गौचर मेले के तीसरे दिन रविवार को मेला पंडाल पर समाज कल्याण, कृषि व उद्यान गोष्ठी के अलावा आयोजित पंच सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों की संख्या सीमित रही। गोष्ठी में आए अधिकारियों व विशेषज्ञों ने काश्तकारों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने की बात कही गयी। वहीं काश्तकारों की ओर से योजनाओं की जानकारी न मिलने, कार्यालय में कार्य संबधी दिक्कतों, कृषि-उद्यानीकरण से संबधित सामग्री पर शासकीय अनुदान को पूर्व की भांति बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए। कार्यक्रम में हुई क्विज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने पर 10 काश्तकारों को कृषि व उद्यान विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। रमेश चंद्र सिदोला एवं पीपी शैली के सफल संचालन में हुई गोष्ठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी जीएस रावत, सहायक समाजकल्याण अधिकारी मोहन सिंह भंडारी, मुख्य कृषि अधिकारी मुकेश कुमार, एसएल शाह, कृषि वैज्ञानिक अनिल चंद्रा, रामलाल चंद्रवाल, जिपं अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह, प्रमुख राधा देवी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।
फुटबाल प्रेमियों ने मैच का लिया आनंद
मेला मैदान में हरि सिंह मेमोरियल गौचर व एसबीआरआर के मध्य प्रथम फुटबाल मैच में हरि सिंह ने 1-0 से विजश्री हासिल की जबकि दूसरा मैच श्रीनगर ए व जयभैरवनाथ कालेश्वर के मध्य हुआ जिसमें श्रीनगर ने 6-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच अगस्त्यमुनि-एसबी व रायल क्लब श्रीनगर के मध्य हुआ जिसमें श्रीनगर 2-1 से विजेता रहा। अन्य मुकाबले में स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर व बाबा स्पोर्टस क्लब गैरसैंण के बीच मुकाबले में गोपेश्वर 5-2 से विजेता बना।
मेले में उमड़ी भीड़ से चेहरे खिले
14 नवंबर से प्रारंभ मेले में रविवार को खासी भीड़ जुटी रही जिससे व्यवसायियों के साथ मेला प्रशासन के चेहरे भी खिले-खिले दिखे। मेले में आये दुकानदारों की आमद से विशाल मैदान छोटा दिखायी देने लगा है वहीं विभागीय प्रदर्शनी स्थल पर लगे स्टालों पर लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं। जिला सेवा योजन के स्टाल पर रोजगार सहकौशल भत्ते के लिए बेरोजगारों का पंजीकरण जारी है। वरिष्ठ लिपिक अजय खंडूरी ने बताया कि आज तक 20 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। आयुष विभाग के स्टाल में डॉ.दुष्यंत पाल, मुकेश थपलियाल व सोनिया राणा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण कर रहे हैं, जबकि उद्यान विभाग के लगे स्टाल पर काश्तकारों की ओर से लाया गया 35 किलो का सीताफल, ककड़ी, मिर्च आदि आकर्षण का केंद्र बने हैं।
मेले में अज होने वाले कार्यक्रम
-श्रीनगर यूथ क्लब का पांडव नृत्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।