Shri Badrinath Dham: मां महालक्ष्मी को कढ़ाई प्रसाद चढ़ाकर होगी विनती, पंच पूजा का चौथा दिन
श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में आज पंच पूजा का चौथा दिन है। मां लक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा और कढ़ाई प्रसाद चढ़ाया जाएगा। माता लक्ष्मी को भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान होने का निमंत्रण दिया जाएगा। कपाट बंद होने से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।

श्रीबदरीनाथ धाम की फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी जागरण गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ धाम के श्री कपाट बंद होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सोमवार को पूजा का चौथा दिन मां लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कढ़ाई प्रसाद चढ़ाया जाएगा।
बद्रीनाथ धाम में आज होगा 'कढ़ाई भोग' उत्सव
कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें माता लक्ष्मी को भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान होने का निमंत्रण देने के लिए भोग अर्पित किया जाता है। यह उत्सव, जिसे 'पंच पूजा' का चौथा दिन भी कहते हैं, माता लक्ष्मी को समर्पित है और इसके बाद ही मंदिर के कपाट बंद करने की अंतिम तैयारियां शुरू होती हैं।
पंच पूजा का चौथा दिन
'कढ़ाई भोग' के बाद, रावल माता लक्ष्मी को भगवान नारायण के साथ गर्भगृह में विराजमान होने का निमंत्रण देने के लिए लक्ष्मी मंदिर में जाएंगे। आज पंच पूजा के चौथा दिन मंदिर परिसर में विराजित मां महा लक्ष्मीजी की विशेष पूजा कर कढ़ाई प्रसाद चढ़ाया जाएगा और मां लक्ष्मी जी से श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में शेष शीतकाल के लिए श्री हरि नारायण प्रभु के सानिध्य में विराजमान होने की प्रार्थना करेंगे। वहीं कपाट बंद होने से पहले आज श्री बदरीनाथ धाम मंदिर को गेंदें, चम्पा,चमेली आदि के पुष्पों से सुसज्जित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।