Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Dham में हुडदंग मचा रहे थे चार युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; दी हिदायत

    बदरीनाथ धाम में हुड़दंग मचा रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऑपरेशन लगाम के तहत मंदिर परिसर में उत्पात मचाने पर यह कार्रवाई हुई। युवकों पर धार्मिक स्थल की गरिमा भंग करने अनुशासनहीनता और शोरगुल करने का आरोप है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की और सख्त चेतावनी दी।

    By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    धाम में हुडदंग मचा रहे चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जागरण आर्काइव

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ धाम में हुड़दंग कर उत्पात मचा रहे चार युवकों को बदरीनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है।

    श्री बदरीनाथ धाम की पवित्रता एवं धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम अभियान के अंतर्गत थाना श्री बदरीनाथ पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में हुड़दंग कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई कीगई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर परिसर में गश्त के दौरान चार युवक धार्मिक स्थल की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते पाए गए। ये युवक मंदिर क्षेत्र में अनुशासनहीनता, शोरगुल व अनुचित व्यवहार कर रहे थे।

    गिरफ्तार किए गए युवकों में कुलदीप सिंह निवासी अमृतसर पंजाब, मंजीत निवासी ग्राम बामणी गांव, आशुतोष उनियाल निवासी ग्राम बामणी गांव, नितिन भट्ट निवासी बामणी गांव शामिल थे। जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर पकड़कर थाना लाया गया एवं पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर कड़ी हिदायत दी गई।