पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने किए बदरी-केदार के दर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने परिवार के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
बदरीनाथ, चमोली [जेएनएन]: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने परिवार के साथ केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इससे पूर्व, केदारनाथ पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों व स्थानीय लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
गत दिवस देवगौड़ा का केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में पूजा का कार्यक्रम था। मौसम खराब होने के कारण वह कल बदरीनाथ नहीं जा सके। आज सुबह उन्होंने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना की।
पत्नी समेत परिवार के 14 सदस्यों के साथ वह गत दिवस हेलीकॉप्टर से केदारधाम पहुंचे और मंदिर में लगभग आधा घंटा पूजा-अर्चना की। धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने पूजा संपन्न कराई। इसके बाद उन्होंने सेफ हाउस में लगभग आधा घंटे विश्राम किया और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। लगभग दो घंटे केदारधाम में बिताने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए।
आज सुबह करीब नौ बजे पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा परिवार के सदस्यों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड से वह पहले वीआइपी गैस्टहाउस गए। यहां कुछ देर विश्राम के बाद वह सुबह 9.45 पर बदरीनाथ मंदिर गए। वहां करीब आधा घंटा वेदपाठ पूजा में शामिल हुए। इसके बाद वह वापस हेलीकॉप्टर से चले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।