Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: नवोदय विद्यालय भवन में लगी भीषण आग, बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 12:43 PM (IST)

    Navodaya Vidyalaya Fire उत्तराखंड के गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय में भीषण आग लगने से बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख हो गए। यह घटना गुरुवार तड़के करीब तीन बजकर 45 मिनट पर घटित हुई। आग इतनी भयानक थी कि इसने इमारत के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    Navodaya Vidyalaya Fire: गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय में भीषण आग। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। Navodaya Vidyalaya Fire: गुरुवार तड़के गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय के भवन में आग लग गई। छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। खेल सामान, बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख हो गए।

    जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब तीन बजकर 45 मिनट पर थाना गैरसैंण पर सूचना मिली कि गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय के टीन फैब्रिकेटेड भवन में भीषण आग लग गई है।

    यह भी पढ़ें- Nainital के इतिहास से नहीं लिया सबक, भूगोल से किया खिलवाड़; कहीं दोबारा न मच जाए 1880 जैसी तबाही

    सूचना पर गैरसैंण थाना पुलिस और फायर यूनिट गैरसैंण तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। छात्रों और कर्मचारियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    आग स्कूल के एक भंडारण कक्ष से शुरू हुई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसने इमारत के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया था। आग से स्टोर में रखा खेल सामान, बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अब 'रानी लक्ष्मीबाई' बनेंगी उत्‍तराखंड के सरकारी स्कूल की बेटियां, दी जाएगी जूडो-कराटे और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग