Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के चमोली में डीएम का ट्रांसफर, भावुक हुआ माहौल; विदा करते वक्‍त भर आई सभी की आंख

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:53 PM (IST)

    चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी के तबादले पर लोग भावुक हो गए। नागरिकों और अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी और उनके कार्यों को सराहा। जिलाधिकारी ने पारिवारिक कारणों से तबादला होने की बात कही और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने 13 महीने तक चमोली में अपनी सेवाएं दीं। प्रेस क्लब गोपेश्वर में भी विदाई समारोह आयोजित किया गया।

    Hero Image

    नागरिकों ने उन्हें विदाई देते हुए कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों को याद किया। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी के स्थानांतरण की सूचना के बाद दिनभर उनके कार्यालय व निवास में उन्हें मिलकर स्थानांतरण पर आश्चर्य जताते रहे। सभी लोग भावुक नजर आए। जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन मानस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घंटों उनका इंतजार किया। नागरिकों के कार्यालय में होने की सूचना के बाद जिलाधिकारी घर से कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी ने सबको अपनी पारिवारिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए स्थानांतरण के साथ नई जिम्मेदारी पर सहयोग मांगा। नागरिकों ने उन्हें विदाई देते हुए कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों को याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी संदीप तिवारी का निदेशक समाज कल्याण के पद पर स्थानांतरण होने के बाद जिला कार्यालय में राजस्व विभाग सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सीमांत जनपद चमोली में 13 माह तक अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। उन्होंने सात सितंबर 2024 को जनपद चमोली के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।

    विदाई समारोह में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अपने सेवाकाल में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों से मिले सहयोग और आम जनता के प्यार को सराहा और सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान जिस तरह सभी का सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा। जिला प्रेस क्लब गोपेश्वर में भी जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान सभी ने जिलाधिकारी को नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे चमोली को हमेशा यार रखेंगे।