Badrinath Dham: सीएम धामी की मां और पत्नी ने परिवार संग किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन, लिया आशीर्वाद
Badrinath Dham इन दिनों उत्तराखंड में नामी चेहरे पहुंच रहे हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ में दर्शन करने के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी के साथ ही धर्मपत्नी गीता धामी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। इस खास मौके पर सीएम धामी के पूरे परिवार ने भगवान का आशीर्वाद लिया।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी के साथ ही धर्मपत्नी गीता धामी, पुत्र दिवाकर धामी छोटे पुत्र धर्मेंद्र धामी बहिन सहित भानजे राहुल नेगी ने सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। सीएम के परिवार के दौरे को देखते हुए सुरक्षा भी कड़ी रही।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री के स्वजन श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे मंदिर कार्यालय में अल्प विश्राम के बाद श्री बद्रीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे उन्होंने वेद पाठ पूजा संपन्न करवाने के साथ ही सबके कल्याण की कामना की।
फूल मालाओं से किया गया स्वागत
श्री बद्रीनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/ डिप्टी सीईओ कुमकुम जोशी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।