उत्तराखंड के चमोली के युवक पर पंजाब में अत्याचार, वीडियो प्रसारित होने पर तबेला संचालकों पर मुकदमा
चमोली के राजेश कुमार पंजाब के तरनतारन में बंधुआ मजदूरी का शिकार हुए। एक वायरल वीडियो में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद चमोली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पंजाब पुलिस से संपर्क कर तबेला संचालकों मियां गुज्जर, मसकीन गुज्जर और दीन गुज्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और पंजाब के राज्यपाल ने भी इस मामले का संज्ञान लिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। पंजाब के तरनतारन जिले में बंधुआ मजदूरी का शिकार हुए चमोली के कौब गांव निवासी राजेश कुमार के मामले में तबेला संचालकों पर कार्रवाई की गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में राजेश पंजाब की सामाजिक संस्था रतन देव सेवा सोसायटी के कार्यकर्ताओं को अपनी आपबीती सुनाई थी।
उसने बताया कि वह वर्षों से एक तबेले में काम कर रहा है, जहां मालिक की ओर से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी चमोली ने राजेश के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद, एसपी चमोली ने पंजाब के तरनतारन जनपद के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और राजेश की हर संभव मदद सुनिश्चित करने की बात कही।
इस मामले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी संज्ञान लिया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार पर अत्याचार और उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन श्रम करवाए जाने के आरोप में उसकी बहन राजेश्वरी निवासी दयाल, तहसील बलाचौर, जिला होशियारपुर की तहरीर पर थाना गोइंदवाल साहिब में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में तबेला संचालक मियां गुज्जर, मसकीन गुज्जर और दीन गुज्जर निवासी दीनेवाल गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन को नामजद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।