Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Dham: बारिश के कारण बार-बार बाधित हो रहा बदरीनाथ हाईवे, 50 से अधिक गांवों की बिजली गुल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    चमोली जिले में भारी बारिश से राजमार्ग बार-बार बाधित हो रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया था जिसे बाद में खोला गया। कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और एक आवासीय भवन की रैलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन नुकसान का जायजा ले रहा है।

    Hero Image
    नंदप्रयाग में हाइवे छ: घंटे रहा बाधित, सैकोट मोटर मार्ग से वाहनों की हुई आवाजाही,

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है। शुक्रवार को भी यहीं हाल रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग से जोशीमठ के बीच भनेरपानी, नंदप्रयाग में बंद हो गया, जिसे बाद में सुचारू किया गया। जबकि बद्रीश होटल निकट उम्मटा में भी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। जो बाद में यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया। वहीं गुरुवार रात आठ बजे से सिमली क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई ठप है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गुरुवार को चमोली जिले में रात्रि को वर्षा व दिनभर मौसम साफ रहा। बीती रात्रि वर्षा से बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग पर्थाडीप, भनेरपानी में तड़के से बंद था जिसे आठ बजे सुचारु कर दिया गया था ।

    रात्रि को वर्षा से नंदप्रयाग पर्थाडीप में भारी भूस्खलन के चलते हाइवे बाधित हो गया बताया गया कि इस दौरान यात्री वाहनों को सैकोट मार्ग से आवाजाही कराई गई । इस दौरान कुहेड के पास हाइवे पर पेड भी गिरा था। पर्थाडीप में हाइवे 11 बजे यातायात के लिए सुचारु कर दिए जाने के बाद यात्रा को हाइवे से ही आवाजाही कराई गई।

    पीपलकोटी के पास रात्रि को भनेरपानी में बंद हाइवे भी आठ बजे सुचारु कर दिया गया था। बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह है। दूसरी ओर जिले में सुबह से 28 ग्रामीण लिंक मार्ग ब्ंद थे र सांय तक 11 मोटर मार्गों को सुचारु कर दिया गया है जबकि अभी भी जिले में 17 ग्रामीण लिंक मार्ग ब्ंद है।

    आवासीय भवन की रैलिंग क्षतिग्रस्त

    बीती रात्रि को हुई वर्षा से विकासखंड पोखरी के बमोथ गांव में एक आवासीय भवन के आगे की रैलिंग क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई । सतीश टम्टा ने बताया कि रात्रि को हुई भारी वर्षा से उनके आवासीय भवन की रैलिंग व कॉलम क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे परिवार ने सुरक्षित स्थान पर शरण लेते हुए रात गुजारी है। उन्होंने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर कारवाई किए जाने की मांग की है।