Hemkund Sahib Yatra: हेलीपैड पर खड़ा हेलीकॉप्टर, मगर उड़ान की मंजूरी नहीं! यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पवन हंस का हेलीकॉप्टर गोविंदघाट पहुंचा लेकिन उड़ान अनुमति न मिलने से सेवा शुरू नहीं हो पाई। कंपनी ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है जिसका किराया 10500 रुपये है। हेली सेवा घांघरिया तक है जहाँ से हेमकुंड 6 किमी दूर है। यूकाडा से अनुमति का इंतजार है और यात्रियों में यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हेली सेवा देने के लिए पवन हंस कंपनी का हेलीकाप्टर गोविंदघाट पहुंच चुका है । सोमवार को उडान की अनुमति न मिलने से हेली सेवा शुरु नहीं हो पाई है। हालांकि कंपनी ने हेली सेवा के लिए टिकटें बुक करनी शुरु कर दी है।
हेमकुंड के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक 13 किमी क्षेत्र में हेली सेवा संचालित होती है। एक मात्र पवन हंस कंपनी इस बार हेली सेवाएं दे रही है। हेली का आने जाने का किराया 10500 रुपए है। हालांकि हेली सेवा हेमकुंड के बेस कैंप घांघरिया तक ही है।
हेलीपेड से छ: किमी पैदल डंडी कंडी घोडे से हेमकुंड पहुंचा जा सकता है। हालांकि फूलों की घाटी व हेमकुंड के बैस कैंप तक हेली सेवा से यात्रियों को राहत मिलती है। बताया गया कि हेली सेवा सोमवार से शुरु होनी थी। सोमवार को हेली टिकट भी बुक किए गए थे।
गुरुद्वारे से भी चार टिकट हेली के बुक किए गए थे लेकिन यूकाडा से अनुमति न मिलने के कारण सोमवार को हेली सेवा शुरु नहीं हो पाई है। कंपनी द्वारा चार यात्रियों के टिकट की राशि वापस लौटाई गई। हालांकि हेली सेवा कंपनी को अनुमति मिलने की तत्काल उम्मीद है।
इसी प्रत्याशा में आगे की हेली सेवाओं के लिए टिकट बुक हो रहे हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के सीईओ सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह है। कहा कि पंजाब के पटियाला से 75 सदस्यीय व होशियारपुर टांडा से दौ सौ लोगों का जत्था हेमकुंड के लिए पहुंचा है। कहा कि हेमकुंड में मौसम अनुकूल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।