Uttarakhand News: सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों का हुड़दंग, धारदार हथियारों से हमला, एसएसआई समेत 10 लोग घायल
हेमकुंड यात्रा मार्ग पर ज्योतिर्मठ में निहंग श्रद्धालुओं ने जाम के दौरान स्कूटी हटाने पर जमकर उत्पात मचाया। युवक महिला बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए। निहंगों ने कोतवाली में भी एसएसआई पर हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण यात्रा करने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मारपीट के साथ हुडदंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को ज्योतिर्मठ में जाम के दौरान स्कूटी हटाने पर पंजाब के निहंग श्रद्धालुओं ने ऐसा उत्पात मचाया कि युवक, महिला, बच्चे सहित 10 से अधिक लोगों के साथ मारपीट कर दी।
हद तो तब हो गई जब पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी कोतवाली पहुंचे तो निहंगों ने कोतवाली में ही ज्योतिर्मठ कोतवाली के एसएसआई सहित अन्य लोगों पर हमला किया। इस दौरान एसएसआई को गंभीर चोटे आई हैं। लहूलुहान एसएसआई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
बताया गया कि सोमवार दोपहर को हेमकुंड साहिब यात्रा से वाहन से लौट रहे सिख निहंग श्रद्धालुओं का दल ज्योतिर्मठ गुरुद्वारे के पास पहुंचा । इस दौरान जाम लगा हुआ था।
बताया गया कि एक निहंग ने स्कूटी सवार स्थानीय व्यक्ति को धक्का देकर हटाने की कोशिश की तो वह गिर गया, इस दौरान स्कूटी सवार सहित स्थानीय नागरिकों ने विरोध कर यात्रियों को ऐसा न करने को कहा तो निहंगों ने वाहन से उतरकर फरसा, तलवार, कुल्हाडी से वार शुरु कर दिया गया।
बताया गया कि घटनास्थल पर मौजूद एक व्यापारी इसका वीडियो बना रहा था तो दुकान में घुसकर उस पर हमला किया गया, वहां मौजूद महिला ग्राहक पर भी वार किया गया।
घटना में 10 से अधिक स्थानीय लोगों पर हुड़दंगियों ने हमला किया है। हुड़दंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए कोतवाली से एसएसआई देवेंद्र पंत पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।
बताया गया कि जब सभी पक्षों को कोतवाली लाया गया तो इस दौरान भी आठ सदस्यीय निहंगों के इस दल ने फिर हल्ला बोल दिया। इस दौरान एसएसआई देवेंद्र पंत के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। आरोप है कि निहंगों ने महिला जानकी रावत, स्कूटी सवार संजय बत्र्वाल सहित अन्य कई लोगों के साथ मारपीट की है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। कहा कि सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।हमलावरों में एक नाबालिग है, जिनमें हरप्रीत सिंह, अमृतपाल, बिदंर सिंह ,गरजा सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजौत सिंह, भोला सिंह सभी निवासी बडवाली खमाणो जिला फतेहगढ पंजाब के हैं तथा आनंदपुर साहिब में रहते हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं को कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ज्योतिर्मठ के कोतवाली देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आठ आरोपितों में से एक नाबालिग है, जबकि सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि आरोपितों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के साथ सरकारी कार्य के दौरान हमला कर घायल करने सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
श्रद्धालु शांति व्यवस्था के साथ यात्रा करें ,ऐसे लोग यात्रा पर न आएं जो उत्पात मचाने में शामिल हो रहे हैं। हेमकुंड साहिब गुरु की तपस्थली है। यहां शांति का संदेश देश दुनिया में जाना चाहिए, लेकिन आए दिन जिस प्रकार की घटनाएं यात्रा के दौरान हो रही है उससे शांतिपूर्ण इस यात्रा को लेकर नकारात्मक संदेश जा रहा है। श्रद्धालुओं से अपील है कि किसी भी स्थिति में कानून की मदद लें न कि खुद कानून तोड़ें। उत्तराखंड शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां पर गंडासे, फरसे, कुल्हाडी जैसी चीजें लेकर यात्रा न करें।
-सरदार सेवा सिंह, मुख्य कार्यधिकारी
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट गोविंदघाट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।