Uttarakhand UCC Registration: चमोली में जिलाधिकारी सहित 12,391 दंपतियों ने किया यूसीसी पंजीकरण
चमोली जनपद में जिलाधिकारी समेत 12391 दंपतियों ने समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण कराया है जबकि कुल 13218 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिलाधिकारी ने स्वयं विवाह के बाद यूसीसी में पंजीकरण कराया। 521 आवेदन निरस्त हुए और विवाह विच्छेद के 22 आवेदनों में से 19 पंजीकृत किए गए। 2010 के बाद विवाह करने वालों के लिए यूसीसी में पंजीकरण अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। चमोली जनपद में समान नागरिक संहिता में जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी के साथ ही वर्तमान तक 12,391 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण किए जा चुके हैं। जनपद में 13,218 दंपतियों ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया है।
जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बीती 28 मई को गोपेश्वर में शादी की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने यूसीसी में विवाह का पंजीकरण करवा लिया है। चमोली में वर्तमान तक 13,218 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इनमें से वर्तमान तक 12,391 दंपतियों का विवाह पंजीकृत हो गए हैं। जबकि 521 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं।
साथ ही जनपद में विवाह विच्छेद के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 19 आवेदन पंजीकृत तथा नौ आवेदन निरस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लागू समान नागरिक संहिता के तहत वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपतियों को यूसीसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
यूसीसी में निर्धारित समय में पंजीकरण न कराने वाले दंपतियों को अर्थदंड से दंडित करने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले दंपती को शीघ्र विवाह पंजीकरण करवाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।