Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video में देखें, उत्तराखंड के चमोली में भारी भूस्खलन, सड़क बंद; दहशत में लोग

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 02:37 PM (IST)

    चमोली उत्तराखंड में बारिश रुकने के बाद भी भूस्खलन जारी है। बिरही निजमूला मोटर मार्ग पर बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई। भूस्खलन इतना भयंकर था कि पूरे क्षेत्र में धूल छा गई जिससे लोग डर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विभाग सड़क से मलबा हटाने का कार्य कर रहा है लेकिन पत्थर गिरने से परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। Video Grab

    जासं, चमोली। उत्‍तराखंड के जनपद चमोली में बारिश थमने के बाद भी पहाड़ों का टूटना जारी है। बुधवार को बिरही निजमूला मोटर मार्ग पर बड़ा भूस्‍खलन होने से क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।

    भूस्‍खलन इतना खतरनाक था कि पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार देखने को मिला, जिससे लोग दहशत में आ गए। आस-पास रहने वाले लोगों ने इस घटना की वीडियो और तस्वीरें अपने केमरे में कैद कर लीं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं विभाग का कहना है कि सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी था, लेकिन लगातार पत्थरों और मलबे के गिरने से जोखिम को देखते हुए सड़क को सुचारु करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही चट्टान से पत्थर गिरने बंद होते हैं। सड़क से मलबा हटाकर मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा।