Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi से मिले चमोली जिले के पांच आपदा प्रभावित, बोले- 'प्रधानमंत्री से मिलना सपने सच होने जैसा'

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:52 PM (IST)

    चमोली जिले के थराली और देवाल क्षेत्र के पांच आपदा प्रभावितों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें नुकसान का ब्योरा दिया। चेपड़ों के भरत सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करना सपने जैसा था। केदारबगड़ के केदारदत्त जोशी और देवाल के नंदन सिंह ने भी आपदा की जानकारी दी। थराली के अंकित देवराडी ने बताया कि उनका मकान जमींदोज हो गया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ने सहायता का भरोसा दिया। Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण, थराली। चमोली जिले के थराली और देवाल क्षेत्र से पांच आपदा प्रभावित प्रधानमंत्री से मिलने देहरादून पहुंचे। सभी ने अपने क्षेत्र के नुकसान का ब्योरा प्रधानमंत्री के सामने रखा और मदद की गुहार लगाई।

    प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को भावुकता से सुना और सहायता का भरोसा दिया। चेपड़ों के भरत सिह बिष्ट ने बताया उनके लिए प्रधानमंत्री के साथ वार्तालाप करना सपना सच होने जैसा था। थराली के चेपड़ों में फोटो स्टूडियो, सीएससी सेंटर था, लेकिन 22 अगस्त की रात बादल फटने से बाजार में 30 से अधिक दुकानों का नामो निशान मिट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के एक बुजुर्ग का अब तक पता नहीं चल सका है। केदारबगड़ के केदारदत्त जोशी ने भी प्रधानमंत्री को आपदा की जानकारी दी। अपने पिता तारा सिह कुंवर और माता कमला देवी को खो चुके देवाल के मोपाटा गांव के नंदन सिह ने कहा कि माता-पिता पशुपालन से आजीविका चलाते थे। वह होटल में काम कर गुजर बसर करते हैं।

    थराली के कोटडीप निवासी अंकित देवराडी ने कहा कि दुमंजिला मकान आपदा के चलते जमींदोज हो गया है। वह स्वजन के साथ राहत शिविर में रह रहे हैं। जय सिंह ने भी अपने मकान के ध्वस्त होने की जानकारी दी।