Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamoli News: मानसून से हुए नुकसान से उभरने के लिए जिले को 1156 करोड़ की जरूरत, इन चीजों का भारी नुकसान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    चमोली जिले में मानसून के दौरान आपदा से भारी नुकसान हुआ है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और एक लापता है। 1156 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई सड़कें बंद हैं और लोग आपदा शिविरों में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने पुनर्निर्माण के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। प्रभावितों के जीवन को पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    मानसून से हुए नुकसान से उभरने के लिए जिले को 1156 करोड़ की दरकरार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। चमोली जिले में मानसून के दैरान आपदा से 1156 करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। आपदा के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत व एक लापता है। पुर्ननिर्माण के लिए प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली जिले में मानसून के दौरान हुई तबाही से लोग अभी भी नहीं उभर पाए हैं। अभी भी 29 से अधिक सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन से बंद हैं। वहीं, हाईवे सहित अन्य सड़कें जगह-जगह मलबे से खतरनाक बनी हुई है।

    हालांकि, जिले में मानसून का असर कम होने के बाद अब लोगों को राहत मिल रही है। प्रभावितों की जनजीवन को पटरी में लाने की कवायद शुरू हो गई है।

    हालांकि, अभी भी आपदा प्रभावित 12 से अधिक लोग आपदा शिविरों में रह रहे हैं। यही नहीं प्रभावितों को किराये के भवनों में शिफ्ट किया गया है, जिसका किराया प्रशासन दे रहा है।

    आपदा से हुए नुकसान का ब्यौरा

    • आपदा में कुल मौतें-14, लापता एक
    • कुल पूर्ण क्षतिग्रस्त भवन- 22
    • आंशिक क्षतिग्रस्त भवन- 172
    • क्षतिग्रस्त गोशाला- 12
    • पशु हानि- 25
    • कुल क्षतिग्रस्त पुल, पुलिया - 41
    • कुल क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते- 400 से अधिक
    • कृषि क्षेत्र- 500 नाली से अधिक कृषि भूमि
    • सड़कें- 240 क्षतिग्रस्त
    • लघु सिंचाई विभाग की 81 नहरें क्षतिग्रस्त
    • सिंचाई विभाग की 100 नहर क्षतिग्रस्त
    • विद्युत विभाग की 70.46 किमी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त
    • चिकित्सा विभाग की चार चिकित्सालय क्षतिग्रस्त
    • शिक्षा विभाग के 112 विद्यालय क्षतिग्रस्त
    • पशु चिकित्सालय दो क्षतिग्रस्त
    • ग्राम्य विकास विभाग की 140 योजनाएं क्षतिग्रस्त
    • शहरी विकास विभाग की 28 योजनाएं क्षतिग्रस्त
    • जल संस्थान की 414 योजनाएं क्षतिग्रस्त
    • वन विभाग की 29 योजनाएं क्षतिग्रस्त
    • पुलिस विभाग की नौ परिसंपत्ति क्षतिग्रस्त
    • पेयजल निगम की 41 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त