Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें देवभूमि पर टूटा इंद्रदेव का कहर, चमोली में पांच जगहों पर फटा बादल; मच गई चीख-पुकार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    चमोली की नंदनगर पंचायत में बादल फटने से 10 लोग लापता हो गए। धुरमा और फाली गांव से लापता लोगों की खोज जारी है। कुंतरी पाली सैंती धुरमा व भैंसवाड़ा गांव में भारी नुकसान हुआ है 40 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 150 से अधिक आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    बादल फटने के बाद आए मलबे की चपेट में आकर 10 लोग लापता. Jagran

    जासं, गोपेश्वर। चमोली की नंदनगर पंचायत में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे पांच स्थानों पर बादल फटने के बाद आए मलबे की चपेट में आकर 10 लोग लापता हैं। तीन लोगों को बचा लिया गया है।

    धुरमा गांव से दो और फाली गांव से लापता आठ लोगों की खोज की जा रही है। कुंतरी, पाली, सैंती, धुरमा व भैंसवाड़ा गांव में भारी नुकसान पहुंचा है।

    40 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 150 से अधिक आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

    जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लापता लोगों की खोज की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

    उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और भारी बारिश आफत बनी हुई है। देहरादून के बाद बुधवार को हरिद्वार के कई इलाकों में भारी बारिश आफत बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। अभी उत्तराखंड में वर्षा का क्रम बना रहने का अनुमान है।

    मानसून की सक्रियता के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अत्यंत भारी वर्षा होने के आसार बने हुए हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है।

    यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा हो सकती है।