Chamoli News: तमक में टूटा आरसीसी पुल, इन जगहों पर आवागमन हुआ ठप; लोगों को हो रही हैं परेशानियां
चमोली जिले में तमक नाले पर बना आरसीसी पुल भारी बारिश के कारण बह गया जिससे मलारी घाटी का संपर्क टूट गया है। नीति मलारी घाटी में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई है जिससे स्थानीय लोगों के साथ सेना और आईटीबीपी को भी परेशानी हो रही है। प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर। मलारी नीति घाटी के ग्रामीणों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। तमक नाले में एक बार फिर आरसीसी पुल बहने से नीति मलारी घाटी की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थानीय लोगों के साथ सेना, आइटीबीपी को भी परेशानी हो रही है।
हालांकि, तीन दिन से लाता के पास भूस्खलन से बंद हाईवे शनिवार देर शाम को सुचारू हो गया है। बताया गया कि इस नाले में पूर्व में भी दो बार पुल पानी का जलस्तर बढने से टूट चुका है।
शनिवार रात्रि अतिवृष्टि से ज्योतिर्मठ से 35 किलोमीटर दूर तमक नाले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान ज्योतिर्मठ नीति मलारी हाईवे पर तमक नाले में आरसीसी पुल बह गया। तमक नाले में जलस्तर बढ़ने से तीन आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मलारी नीति घाटी में वाहनों सहित पैदल आवाजाही बंद है।
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मौके पर पैदल व वाहनों की आवाजाही के लिए बीआरओ को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया जा चुका है।
ह्यूम पाइप डालकर नाले में पैदल व वाहनों की आवाजाही का कार्य किया जा रहा है। दो दिन में वाहनों की आवाजाही सुचारु करने का प्रयास किए जाएंगे। कहा कि पुल के एबेडमेंट सुरक्षित है लिहाजा बेली ब्रिज बनाया जा रहा है।
दो सप्ताह में बेली ब्रिज को जोड़कर हाईवे पर स्थाई आवाजाही के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल नीति, मलारी, बंपा, कैलाशपुर, कोषा सहित 12 से अधिक गांवों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बताया गया कि सेना के वाहन भी हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पागलनाला में अवरुद्ध
चमोली जिले में आए दिन रात्रि को हो रही वर्षा के चलते बदरीनाथ हाईवे आए दिन बाधित होने से तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। रविवार तड़के से बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी भनेरपानी, पागलनाला में अवरुद्ध हो गया था।
इस दौरान तीर्थयात्रियों को घंटों हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। तड़के से ही हाईवे खोलने का कार्य जारी रहा, जिसके बाद पीपलकोटी भनेरपानी में साढे नौ बजे, पागलनाला में 10 बजे व नंदप्रयाग के पास 12:30 बजे हाईवे यातायात के लिए सुचारू किया गया।
जिले में हो रही रात्रि वर्षा के चलते 54 ग्रामीण लिंक मार्ग बंद हैं, जिसके चलते ग्रामीण मीलों पैदल चलने को विवश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।