Uttarakhand: निकाय चुनावों की तैयारी के लिए BJP ने कसी कमर, अनुभवी कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की अध्यक्षता में कर्णप्रयाग में हुई बैठक में भाजपा जिला प्रभारी कुंदन परिहार और राज्य मंत्री व भाजपा जिला सहप्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देने को कहा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को ही प्रत्याशी बनाएगी।
संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग। नगर निकायों के चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चमोली की एक महत्व्पूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी अध्यक्षता में कर्णप्रयाग में संपन्न हुई। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी कुंदन परिहार राज्य मंत्री व भाजपा जिला सहप्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का परिचय देने की बात रखी।
बैठक में विभिन्न नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं में भाजपा संगठन द्वारा भाजपा के वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ताओ को प्रभारी का दायित्व दिया गया, जिनके नेतृत्व में सभी निकायों में चुनाव होंगे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा सभी निकाय और पालिका में पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज करे इसके लिए रणनीति तैयार की गई है और हर निकायों से पार्टी उम्मीदवारों का पैनल तैयार होगा।
उम्मीदवारी तय करने में क्षेत्र संतुलन जाति संतुलन और भौगोलिक संतुलन का ध्यान रखा जाएगा। चुनाव में पार्टी हर प्रकार की सूचनाएं और पार्टी में उम्मीदवारी कर रहे कार्यकर्ताओं की सारी आवश्यक जानकारियां के लिए भ्रमण भी कर रही है। पार्टी संगठन का स्पष्ट रूप से आदेश है कि निकाय उम्मीदवारों के चयन में किसी भी प्रकार से पक्षपात नहीं किया जाएगा और संगठन जमीन रूप से काम करने वाले उम्मीदवार को तरजीह देगा।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि पार्टी संगठन समर्पित व प्रभावी व जिताऊ प्रत्याशी को ही अपना प्रत्याशी बनाएगी पार्टी का लक्ष्य जिले में सभी नगर निकायों में विजय प्राप्त करना है जिसके लिए हर नगर निकायों के लिए प्रभारी बनाए गए हैं सभी प्रभारी तत्काल रूप से अपने नगर निकायों में प्रवास करेंगे कर रिर्पोट देगें।
बैठक में राज्यमंत्री व भाजपा जिला सहप्रभारी चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा क्षेत्र के विकास में इन चुनावों का बहुत बड़ी भूमिका होती है इसलिए इन निकायों में उम्मीदवार तय करने में बहुत सावधानी बरती जाएगी पार्टी संगठन ने तय किया है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।
बैठक में भाजपा जिला प्रभारी कुंदन परिहार ने हर कार्यकर्ता की भूमिका को अहम बताते कहा चुनावों से पहले नगर निकायों में सभी बूथों का व्यवस्थित गठन किया जाना है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल ने बताया चुनावों के तैयारियों के लिए 11 व 12 दिसंबर को सभी निकायों में मंडल की बैठक तिथि रखी गई है बैठकों में सभी चुनाव प्रभारी उपस्थित रहेंगे,उसके बाद वार्डों में बैठक होंगी।
बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी, रूद्रप्रयाग जिले से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल , वाचस्पति सेमवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य समीर मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष सहकारी बैंक चमोली गजेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता गजपाल बर्तवाल, जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, राकेश रावत, यशवंत बिष्ट, सुभाष चमोली, कस्तूरा देवी, दिनेश डिमरी,मंडल महामंत्री उमेश भट्ट, दीपक पंत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवम सती आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।