Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना की जांबाजी का भाजपा ने यूं मनाया जश्‍न

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 07:00 AM (IST)

    भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्‍ट्राइक के तहत 38 आतंकियों को मार गिराए जाने की घटना पर खुशी जाहिर करते हुए उत्‍तराखंड में भाजपाइयों ने इस तरह जश्न मनाया।

    गोपेश्वर, [जेएनएन]: भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के तहत पाक अधिकृत कश्मीर में सात आतंकवादी कैंप ध्वस्त करने व 38 आतंकियों को मार गिराए जाने की घटना पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड में भाजपाइयों ने इस तरह जश्न मनाया।
    उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल स्थित गोपेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन पर एकत्रित होकर आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत ने कहा कि उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक आपरेशन चलाकर आतंकी कैंपों को नष्ट करते हुए आतंकवादियों को मारा गया यह उनकी जांबाजी को प्रदर्शित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-चीन सीमा पर भारतीय गांव हुए वीरान, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता
    उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आतंक के खिलाफ इस प्रकार की सैन्य कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर ताजवर जगवाण, बुद्धि प्रसाद, धूम सिंह नेगी, संजू बर्तवाल, नंदन सिंह बिष्ट, सत्येंद्र असवाल समेत कई भाजपाई मौजूद थे।

    पढ़ें-ग्रामीणों ने प्रशासन को दिखाया आईना, खुद बनाया क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग

    पढ़ें:-भारत-चीन युद्ध में 72 घंटे तक अकेले चीनियों से लिया था लोहा, यह सैनिक आज भी करता सीमा की रक्षा