Uttarakhand: भूख के चक्कर में ऐसा फंसा भालू का मुंह, कि पड़ गए जान के लाले
Uttarakhand News उत्तराखंड के जोशीमठ में एक भालू के मुंह में कनस्तर फंस गया जिससे उसकी जान पर बन आई। भालू खाने की तलाश में कनस्तर में रखे खाद्य पदार्थ को खाने लगा और उसका मुंह कनस्तर में ही फंस गया। वन विभाग की टीम ने जाल में फंसाकर भालू को बचाया और कनस्तर को काटकर हटाया। इसके बाद भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

संवाद सूत्र, जागरण, जोशीमठ। Uttarakhand News: परसारी क्षेत्र में कनस्तर में रखे खाद्य पदार्थ को खाने के दौरान भालू का मुंह कनस्तर में ही फंस गया, जिससे उसकी जान के लाले पड़ गए। हालांकि बाद में वन विभाग ने भालू को जाल में फंसाकर कनस्तर को काटकर भालू को बचाया।
लोगों ने तत्काल नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को जानकारी दी
बताया गया कि परसारी गांव में एक भालू का मुंह कनस्तर में फंस गया था। इस कारण वह देख नहीं पा रहा था। कनस्तर सहित भालू के इधर-उधर जाने के दौरान उसके गिरने की घटना जब लोगों ने देखी तो तत्काल नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को जानकारी दी।
मुंह में फंसा कनस्तर काटकर हटाया गया
वन क्षेत्राअधिकारी गौरव नेगी के नेतृत्व वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल में भालू को फंसाया। उसके मुंह में फंसा कनस्तर काटकर हटाया गया। तब जाकर भालू आजाद होकर जंगल में चला गया। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी बीवी मर्तोलिया ने बताया कि भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
एयरपोर्ट के समीप मार्ग पर आया हाथी , कार पलटाने की करी कोशिश
डोईवाला: देहरादून एयरपोर्ट के समीप भानियावाला ऋषिकेश मार्ग पर शाम करीब चार बजे एक हाथी जंगल से निकलकर आ गया। जिसने मार्ग के किनारे पर खड़ी एक प्राइवेट स्विफ्ट कार को पलटने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि कार में उस समय कोई मौजूद नहीं था।
हाथी को देखकर वाहनों के पहिए थम गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना करीब चार बजे की है। जब एक हाथी अचानक ऋषिकेश मुख्य मार्ग के समीप के जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। हाथी को देखकर वाहनों के पहिए थम गए।
एक ट्रैक्टर की तेज आवाज की तो हाथी भागा
इस बीच जब हाथी ने सड़क किनारे खड़ी कार को पलटने की कोशिश की तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया साथ ही एक ट्रैक्टर की तेज आवाज की। जिससे कि हाथी कार को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और कार भी क्षतिग्रस्त होने से बच गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।