उत्तराखंड में स्कूल से कक्षा 6 के छात्र को उठा ले गया भालू, मची चीख-पुकार
सोमवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भालू कक्षा 6 के छात्र को स्कूल से उठा ले गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। ...और पढ़ें

भालू के हमले में घायल छात्र
जागरण संवाददाता, चमोली। पहाड़ों पर भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चमोली के पोखरी जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में घुसा भालू कक्षा 6 के छात्र को उठाकर दो सौ मीटर दूर ले गया।
पास में खड़ी कक्षा 8 की छात्रा दिव्या ने शोर-शराबा किया और पीछे भागी तब भालू ने छात्र को छोड़ा, दूसरे भालू के भय से छात्र कमरे में गये और दरवाजा बंद किया तो भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
इस घटना में छात्र घायल हुआ है उसे चोट आई है साथ ही बच्चे के कपड़े भी भालू ने फाड़ दिए हैं। इस घटना के बाद छात्रों में डर बना हुआ है।
भालू के स्कूल में पहुंचने की खबर मिलने पर आसपास गांव के लोग विद्यालय में पहुंच गये। यह घटना सोमवार की सुबह 9.30 बजे की है। अध्यापक उपेन्द्र सती ने बताया कि अध्यापकों के स्कूल में मौजूद होने के बावजूद वन्य जीव इस प्रकार से हमलावर बने हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।