Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार पर फोटो खीचने को लेकर मारपीट, अब हुड़दंगियों की खैर नहीं

    बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर फोटो खींचने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच विवाद हुआ। मंदिर समिति ने इसे गंभीरता से लेते हुए हुड़दंगियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। यात्रियों से धामों की गरिमा बनाए रखने की अपील की गई है।

    By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:15 PM (IST)
    Hero Image
    बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार पर फोटो खीचने को लेकर हुए विवाद पर समिति अध्यक्ष ने लिया संज्ञान। जागरण

    जासं, गोपेश्वर। बदरीनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार सिंहद्वार में फोटो खीचने को लेकर श्रद्धालुओं में हुई मारपीट हंगामे को लेकर भले ही पुलिस रिपोर्ट न होने से विवाद थम गया हो लेकिन मंदिर की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने वाली श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने इसे गंभीरता से लेते हुए हुड़दंगियों पर कार्रवाई की पहल की है। अध्यक्ष ने प्रतिबंध के बाद भी फोटो खिचाने को लेकर हुई घटना पर अधिकारियों को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

    बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी तथा किसी तरह की वीडियोग्राफी एवं रील बनाना वर्जित है। इस संबंध में बीकेटीसी द्वारा सूचना पट भी लगाए गए है तथा मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित की जाती है।

    बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय तीर्थ यात्रियों से अपील है कि सिंह द्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में फोटो खिंचवाएं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धामों की गरिमा बनाए रखें इस तरह का व्यवहार करने से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है।