Badrinath Highway पर हादसा, सड़क पर पलटा तीर्थयात्रियों का बोलेरे कैंपर, कई घायल
Badrinath Highway Accident बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट बुधवार को हादसा हो गया। बोलेरो कैंपर मारवाड़ी के निकट मोड़ पर ऊपर की सड़क से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चमोली। Badrinath Highway Accident: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट बुधवार को हादसा हो गया। एक वाहन पलट गया। हादसे में दो सवार गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। बाकी को हल्की चोट आई है। सभी तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12.15 बजे एक वाहन (बोलेरो कैंपर) मारवाड़ी के निकट मोड़ पर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिरकर पलट गया।
वाहन में सात लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से गंभीर घायल दो यात्रियों तरसेम सिंह और कबलजीत सिंह निवासी अमृतसर को जोशीमठ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया है। को जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। बाकी सामान्य घायल हैं। वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था।
ये हैं घायल


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।