Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ हाईवे पर राजस्‍थान के यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार; पांच घायल

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 01:01 PM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे पर राजस्थान के यात्रियों की एक कार खाई में गिरने से पांच लोग घायल हो गए। घटना बुधवार तड़के सोनला के पास हुई जहाँ वाहन सड़क से 30 मीटर नी ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौटियाल ढाबा सोनला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर राजस्थान के यात्रियों की कार खाई में गिरने से पांच यात्री घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के लगभग 4:15 बजे कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना मिली कि  नौटियाल ढाबा सोनला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग व चौकी लंगासू का पुलिस बल तत्काल मौके पहुंचा तो देखा कि वाहन संख्या संख्या जीजे31एन1008 सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियां में पलटा हुआ था। गाड़ी लॉक होने के कारण उसमें सवार लोग अन्दर ही फंस गए थे।

    पुलिस बल द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे, सभी लोगों सामान्य चोट आयी है। जिन्हें की पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा दिया गया।

    घायल यात्रियों की सूची

    1-सुनील सेठ पुत्र सूरज सेठ ग्राम घाटोल थाना खमेरा जिला बांसवाड़ा राजस्थान उम्र 45 वर्ष

    2-मीनाक्षी सेठ पत्नी सुनील सेठ पता उपरोक्त उम्र 45 वर्ष

    3-चिंयानसी सेठ पुत्री सुनील सेठ ,उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त

    4-शुभ सेठ पुत्र सुनील सेठ उम्र 18 वर्ष, निवासी उपरोक्त

    5-नाकोडा पुत्र नाकू गांगजी उम्र 58 वर्ष, (चालक) निवासी उपरोक्त