Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Badrinath Dham Yatra: मौसम साफ और हाईवे सुचारु, शनिवार से शुरु होगी बदरीनाथ धाम की विधिवत्त यात्रा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    मानसून के कारण पांच दिनों से रुकी हेमकुंड और बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर से शुरू हो गई है। चमोली में मौसम साफ होने के बाद प्रशासन ने यात्रियों को बदरीनाथ भेजा। हेमकुंड साहिब में केवल स्थानीय लोगों ने यात्रा की। जिलाधिकारी ने यात्रा के सुचारु होने की पुष्टि की है। यात्रियों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    रोके गए पांच सौ से अधिक यात्रियों ने किए बदरी विशाल के दर्शन। फाइल

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। पांच दिनों से हेमकुंड व बदरीनाथ धाम की यात्रा पर मानसून के चलते लगाई गई रोक हटा दी गई है। कल,आज से विधिवत्त हेमकुंड व श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु हो जाएगी। हालांकि प्रशासन ने चमोली के पडावों में मौजूद यात्रियों को शुक्रवार को बदरीनाथ धाम भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से चमोली जिले में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली हुई थी। बदरीनाथ हाईवे भी सुचारु था। यात्रा पडाव ज्योतिर्मठ,चमोली ,पीपलकोटी सहित आस पास के क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक यात्रियों को बदरीनाथ भेजा गया,हालांकि उनको वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की हिदायदी दी गई लेकिन दिनभर मौसम साफ होने के चलते यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

    हेमकुंड साहिब में स्थानीय लोगों को छोड यात्री नहीं गए हैं। बताया गया कि क्षेत्र के स्थानीय लोग हेमकुंड यात्रा पर गए जिन्होंने हेमकुंड ,लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन किए। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सीईओ सरदार सेवा सिंह ने कहा कि हेमकुंड यात्रा पर यात्रियों को नहीं भेजा गया है। कहा कि स्थानीय लोग हेमकुंड यात्रा पर गए हैं। पांच दिनाें से बंद यात्रा कल,आज से सुचारु कर दी गई है।

    जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि कल, आज से बदरीनाथ, हेमकुंड, यात्रा सुचारु रहेगी। शुक्रवार को हाईवे खुले होने व मौसम साफ होने के चलते सिर्फ यात्रा पडावों पर ठहरे यात्री बदरीनाथ गए हैं।