Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badrinath Yatra: बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, 19 नवंबर को बंद होंगे धाम के कपाट

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 10:29 AM (IST)

    Badrinath Yatra बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू शुरू हो जाएगी। आज मंदिर परिसर में स्थित भगवान गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

    Hero Image
    19 नवंबर शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद किए जाएंगे।

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर (चमोली): 19 नवंबर शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद किए जाएंगे। इसके लिए आज से बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बंद होंगे गणेश के मंदिर के कपाट

    बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि परंपरानुसार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं आज भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होने के साथ शुरू होगी।

    कपाट बंद होने की प्रक्रिया

    • 15 नवंबर को भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होंगे।
    • 16 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे।
    • 17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भगृह में रख वेद ऋृचाओं का वाचन बंद होगा।
    • 18 नवंबर को मां लक्ष्मी गर्भगृह में विराजमान होंगी।
    • 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

    कपाट बंद होने के दिन रहेगा अवकाश

    श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर 19 नवंबर को जनपद में अवकाश रहेगा। प्रभारी अधिकारी चंदन बनकोटी ने बताया कि चार नवंबर को हरिबोधनी एकादशी के लिए जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।

    चार नवंबर को घोषित स्थानीय अवकाश के स्थान पर स्थानीय जनभावनाओं व आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दिन श्री बदरी विशाल के दर्शनार्थ स्थानीय अवकाश घोषित किया गया।

    27 अक्‍टूबर को बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट

    पौराणिक परंपराओं के अनुसार भैया दूज के पावन अवसर पर 27 अक्‍टूबर को सुबह ठीक आठ बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान से आगामी शीतकाल के छह महीनों के लिए केदार बाबा के कपाट बंद हो गए हैं। बता दें कि इस वर्ष केदारनाथ में रिकार्ड यात्री दर्शनों को आए।

    यह भी पढ़ें: ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा Kedarnath, शीतकाल के छह माह यहीं पर होगी पूजा-अर्चना