Gopeshwar News: आशा कार्यकत्रियों व एनएचएम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रीयों ने गोपेश्वर मुख्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। 21 सूत्रीय मांगों में 18 हजार रुपया मानदेय प्रतिमाह की मांग की।
संवाद सहयोगी,गोपेश्वर: अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गोपेश्वर में बुधवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन उत्तराखंड व एनएचएम कर्मचारियों ने गोपेश्वर मुख्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ के बैनर महासंघ के आह्वान पर चमोली जिले के आशा कार्यकत्रियों व एनएचएम कर्मियों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पोस्ट आफिस कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तक आक्रोश रैली निकालकर अपनी मांगों का शीघ्र निरस्तीकरण करने के लिए प्रदर्शन किया।
सड़कों पर उतरने के लिए हुईं मजबूर
आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रीयों ने बताया कि एक लंबे समय से वे लोग अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहीं हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई भी कार्रवाई करती नहीं दिख रहीं। जिसके कारण उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा।
कोरोना काल में सभी दायित्वों को किया निर्वाहन
कार्यकत्रीयों ने यह भी बताया कि उन्होंने कोरोना काल में सभी दायित्वों का निर्वाहन उत्कृष्टता के साथ किया। जिसके लिए संगठन की कई कार्यकत्रियों को सरकार और प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। लेकिन अब सरकार उनकी समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं करना चाहती है।
21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहीं है मांग
उन्होंने कहा कि उनका संगठन अपनी 21 सूत्रीय मांग को लेकर लगातार शासन और सरकार से मांग कर रही हैं। आशा कार्यकत्रीयों ने अपनी प्रमुख मांगों में 18 हजार रुपया मानदेय प्रतिमाह की मांग की है।
आशा कार्यकत्रियों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जाए
आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए, आशा कार्यकत्रियों का पांच लाख का बीमा किया जाए, आशा कार्यकत्रियों के सभी कार्यों का भुगतान प्रतिमाह किया जाए, अनुभवी आशा कार्यकत्रियों को टीकाकरण का प्रशिक्षण की व्यवस्था ब्लाॅक व जिला स्तर पर की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।