Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना प्रमुख ने उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र का किया दौरा, ज्योतिर्मठ में किया सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गढ़वाल क्षेत्र में अग्रिम चौकियों का दौरा कर सैनिकों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ज्योतिर्मठ में आइबेक्स तराना 88.4 एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया जो स्थानीय संस्कृति और ज्ञान को बढ़ावा देगा। सेना प्रमुख ने युवाओं को सशक्त बनाने और समुदाय को जोड़ने में रेडियो की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया।

    By Devendra rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    चमोली के सीमाक्षेत्र की आइबैक्स अग्रिम चौकी में जवानों अधिकारियों से मिलते सेना प्रमुख। साभार सेना

    संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, ने उत्तरी सीमाओं पर तैनात बलों की परिचालन व प्रशासनिक समीक्षा करने के लिए गढ़वाल क्षेत्र में अग्रिम चौकियों का दौरा किया। उन्होंने सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों से बातचीत की और उनके समर्पण की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने व्यावसायिकता और सतर्कता के उच्च मानकों को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया। सीओएएस ने उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में स्थित अपनी तरह के पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम का उद्घाटन भी किया।

    आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम का उद्देश्य स्थानीय अभिव्यक्ति, ज्ञान साझा करने और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करना है। प्रसारण में स्थानीय विषय-वस्तु और शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा तैयारी, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कला जैसे विषय शामिल होंगे।

    अपने उद्घाटन पॉडकास्ट में सेना प्रमुख ने कहा कि आईबेक्स तराना केवल एक रेडियो स्टेशन नहीं है यह युवाओं की आवाज़ को बढ़ाने का एक शक्तिशाली माध्यम है। यह समुदाय को एक साथ लाएगा, स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देगा और लोगों को उनकी संस्कृति से जोड़ेगा।

    सीओएएस ने राष्ट्र निर्माण और समाज की बेहतरी के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित भूतपूर्व सैनिकों को वेटरन्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया।