Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने किए बदरीनाथ दर्शन, टिहरी झील में बोटिंग करने पहुंचे गायक सोनू निगम

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 21 May 2023 10:30 AM (IST)

    Uttarakhand मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने शनिवार को अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा- अर्चना की। वहीं बालीवुड गायक और अभिनेता सोनू निगम बीती शाम टिहरी झील में बोटिंग और पैरासेलिंग करने पहुंचे।

    Hero Image
    Uttarakhand: अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

    संवाद सहयोगी गोपेश्वर: हिंदी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने शनिवार को अपनी नातिन के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा- अर्चना की।

    दर्शन के बाद उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट कर भगवान बदरी विशाल के महात्म्य की पूरी जानकारी दी। मंदिर समिति के अजेंद्र अजय ने उन्हें बदरीनाथ केदारनाथ सहित चारों धाम की पूरी जानकारी दी। अजेंद्र अजय ने डिंपल कपाड़िया को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम ने टिहरी झील में म्यूजिक एलबम शूटिंग का किया वादा

    बालीवुड गायक और अभिनेता सोनू निगम बीती शाम टिहरी झील में बोटिंग और पैरासेलिंग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टिहरी झील के आसपास तिवाड़ गांव, डोबरा- चांठी पुल देखा और टिहरी झील को शूटिंग के लिए आदर्श स्थान बताया। उन्होंने जल्द ही टिहरी झील में एलबम की शूटिंग करने का वादा भी स्थानीय बोट संचालकों से किया। बीती शाम लगभग साढ़े चार बजे मशहूर गायक सोनू निगम और उनके कुछ दोस्त टिहरी झील पहुंच गये।

    सोनू निगम को पहचानते ही बोट संचालक और वहां आये पर्यटकों में उनसे मिलने की होड़ मच गई। इस दौरान सोनू निगम ने सभी से बात की और आटोग्राफ भी दिए। झील में बोटिंग और पैरासेलिंग करने के बाद सोनू निगम होम स्टे विलेज तिवाड़ गांव और डोबरा- चांठी घूमने भी गए। टिहरी झील और तिवाड़ गांव को देख कर सोनू निगम खुश दिखे और उन्होंने होम स्टे संचालकों को कहा कि वह जल्द ही तिवाड़ गांव होम स्टे में रहने आएंगे।

    इस दौरान उन्होंने टिहरी झील को फिल्म शूटिंग के लिए आदर्श स्थल बताया और कहा कि वह जल्द ही म्यूजिक एलबम की शूटिंग के लिए टिहरी झील आएंगे। सोनू निगम ने कहा कि वह बालीवुड में अपने साथियों को भी टिहरी झील आने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में इतनी बड़ी झील वाकई बेहद शानदार है और यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटिंग स्थल बन सकता है।

    बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि सोनू निगम टिहरी झील को देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने तिवाड़ गांव होम स्टे में ठहरने और झील में अपने एलबम की शूटिंग का वादा भी किया है। इस अवसर पर बोट यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, लखवीर चौहान आदि बोट संचालक मौजूद रहे।