Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: अब तक 11 लाख श्रद्धालु कर चुके बदरीनाथ में दर्शन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 14 Oct 2019 09:04 PM (IST)

    अब तक बदरीनाथ पहुंचे यात्रियों की संख्या 11 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि धाम के कपाट बंद होने में अभी एक माह से अधिक का समय शेष है।

    Chardham Yatra: अब तक 11 लाख श्रद्धालु कर चुके बदरीनाथ में दर्शन

    गोपेश्वर, जेएनएन। भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड यात्री उमड़ रहे हैं। अब तक बदरीनाथ पहुंचे यात्रियों की संख्या 11 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि, धाम के कपाट बंद होने में अभी एक माह से अधिक का समय शेष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों साफ मौसम और चोटियों में बर्फ की सफेद चादर यात्रियों के आनंद को दोगुना कर रही है। हालांकि, दूसरी ओर ठंड बढ़ने के साथ कारोबारी अभी से अपना सामान समेटने में जुट गए हैं।

    बरसात की विदाई के साथ ही धाम में यात्रियों की आमद रोजाना बढ़ रही है। इन दिनों चार हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन भगवान नारायण के दर्शन कर रहे हैं। वह धाम के आसपास स्थित तीर्थ स्थलों में भी पहुंच रहे हैं। हालांकि, धीरे-धीरे ठंड बढऩे के कारण धर्मशालाओं के कर्मचारी और छोटे दुकानदार घरों को लौटने की तैयारी करने लगे हैं। विदित हो कि प्रतिवर्ष दीपावली तक ज्यादातर स्थानीय व्यवसायी अपना सामान समेटकर घरों को लौट जाते हैं। इसके अलावा देश के अंतिम गांव माणा के ग्रामीण भी अपने मवेशियों के साथ दीपावली के बाद निचले स्थानों पर आ जाते हैं। 

    स्थानीय व्यवसायी अजय लाल बताते हैं कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के पहुंचने से कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया अब तक 11 लाख पांच हजार 593 यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। उम्मीद है कि कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 12 लाख पार कर जाएगा।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ समेत चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए इन तिथियों में होंगे बंद, जानिए

    वर्षवार बदरीनाथ धाम पहुंचे यात्री

    • वर्ष--------------कुल यात्री 
    • 2019--------------1105593 (12 अक्टूबर तक)
    • 2018--------------1058490
    • 2017--------------884788
    • 2016--------------624746
    • 2015--------------359146
    • 2014--------------180000
    • 2013--------------497744

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: पहली बार केदारनाथ दर्शनों को पहुंच चुके नौ लाख श्रद्धालु