विद्या सेतु से होगा परीक्षाओं का आंकलन
एससीईआरटी का कक्षा एक से आठवीं तक के शिक्षकों का अभिमुखीकरण शुरू हो गया है।

विद्या सेतु से होगा परीक्षाओं का आंकलन
जागरण संवाददाता, बागेश्वर : एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) का कक्षा एक से आठवीं तक हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामान्य अध्ययन के शिक्षकों का अभिमुखीकरण शुरू हो गया है। डायट परिसर पर आयोजित 57 शिक्षकों ने पहले दिन प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सबसे अधिक कपकोट क्षेत्र के 36 शिक्षक शामिल थे। उन्हें विद्या सेतु पाठयक्रम की जानकारी दी गई।
डायट के प्राचार्य डा. केएस रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को अपनी कार्यक्षमता व दक्षता बढ़ानी होगी। कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि विद्या सेतु से कक्षा कक्ष में बच्चों के बीच हुई अधिगम क्षति की भरपाई की जा सकेगी। कक्षा एक से आठवीं तक सभी शिक्षकों का अभिमुखीकरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीखने के प्रतिफलों की मैपिंग के साथ प्रस्तावित शिक्षा प्रक्रियाओं, गतिविधियों को सुझाया गया है। इस वर्ष मासिक परीक्षा, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आंकलन भी विद्या सेतु से किया जाएगा। विद्यालयों में पठन-पाठन गतिविधियों को गति प्रदान करने में उनकी अहम भूमिका होगी। इस दौरान डा. प्रेम सिंह मेवाड़ी, डा. भैरव दत्त पांडे, डा. दया सागर, डा. चंद्रमोहन जोशी, विजय आनंद नौटियाल, प्रवेश नौटियाल आदि मौजूद थ्।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।