कपकोट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में वंशिता, गीता, प्रियंका ने मारी बाजी
कपकोट में आजादी का अमृत महोत्सव दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में वंशिता अव्वल रही।

संवाद सूत्र, कपकोट : आजादी का अमृत महोत्सव दिवस पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना व प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में वंशिता कपकोटी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को मां उमा हाईस्कूल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी आदि वेशभूषा धारण कर उनके त्याग व बलिदान को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। कुल 25 स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। इसमें वंशिता कपकोटी प्रथम, गीता जोशी द्वितीय व प्रियंका जोशी तृतीय स्थान पर रहीं। सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी जीएस फत्र्याल ने बच्चों को आजादी का महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपना का भारत बनाना है। उनके बताए मार्ग पर सभी को चलना है। प्रबंधक उमेश जोशी ने स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत। इन मूल्यों को सभी बच्चों ने याद रखना है।
इस अवसर पर दीपक सिंह कपकोटी, सरिता कपकोटी, अरविद उपाध्याय, दीपा रावत, पूजा पांडे, रंजना बसेड़ा, हरीश उप्रेती मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।