Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: कपकोट में 47 एमएम वर्षा रिकार्ड, बढ़ा नदियों का जलस्तर; आगे भी भारी बारिश का अलर्ट

    Uttarakhand Weather बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कपकोट में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया और पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ और बिजली व संचार सेवाएं भी चरमरा गईं। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    By ghanshyam joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 25 May 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    कपकोट में 47 एमएम वर्षा रिकार्ड, जन जीवन प्रभावित

    जासं, बागेश्वर। वर्षा से जिला तरबतर हो गया है। कपकोट में 47 एमएम वर्षा रिकार्ड हुई। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पानी की पंपिंग योजनाएं ठप हो गईं हैं। जिससे शहर से लेकर गांव तक पेयजल संकट बना हुआ है। सड़कों पर मलबा आने से घंटों बंद रहीं। बिजली तथा संचार सेवा भी प्रभावित हो गई है। जिससे लोगों का जन जीवन पटरी से उतर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपकोट, दुगनाकुरी, कांडा आदि क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। जिससे चीड़ के पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। वहीं, गरुड़, कौसानी, बागेश्वर, काफलीगैर आदि क्षेत्रों में सुबह से रुक रुककर वर्षा हाे रही है।

    गांवों को जोड़ने वाली सड़क तथा रास्तों पर मलबा भरने लगा है। नगर में वर्षा के कारण दुकानो में भी पानी घुस गया है। लोग भीगते हुए घरों तक पहुंचे। बीएसएनएल की ब्राड बैंड सेवा फिर से ध्वस्त हो गई है। जिसके कारण कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। लोगों ने जरूरी काम निपटाने के लिए प्राइवेट संचार सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। बिलौना-पगना मोटर मार्ग में जलभराव हो गया है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

    वहीं, भयूं-गुलेर, कुरैली आदि मोटर मार्ग घंटों बंद रहे। सड़क पर आया मलबा लोडर मशीनों से हटाया गया। अभी तक बागेश्वर तथा गरुड़ में 17-17 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।