Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Disaster: खराब मौसम के कारण पौंसारी नहीं आ पाए सीएम धामी, वीडियो कांफ्रेंस से आपदा प्रभावितों से की बात

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा मौसम खराब होने के कारण स्थगित हो गया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभावित परिवारों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उन्हें हालात की जानकारी दी और बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा राहत शिविरों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग की।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बात की। जागरण

    जासं, बागेश्वर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया और उनकी स्थिति की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रभावित स्थल से अब तक पांच में से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

    राहत शिविर स्थापित कर प्रभावी रूप से संचालन किया जा रहा है। राहत राशि तत्काल वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पौंसारी में कल तक बिजली पानी की आपूर्ति तथा सड़क सुचारू हो जाएगी।

    पौंसारी के ग्रामीणों ने सीएम से मांगा पुनर्वास

    मुख्यमंत्री ने पौंसारी व बैसानी सहित तीन प्रभावित ग्रामों के ग्राम प्रधानों एवं आपदा पीड़ित परिवारों से वार्ता की। ग्राम प्रधान बैसानी ने मोबाइल टावर की मांग रखी जबकि ग्राम प्रधान पौंसारी ने पुनर्वास की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

    मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा कि दैवीय आपदा के सामने हम सब असहाय हैं, परंतु राज्य सरकार हर कठिन घड़ी में आपके साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी।

    इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी, लोनिवि एके पटेल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, ऊर्जा निगम मो अफजाल आदि उपस्थित थे।