UP CM योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाए उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की मदद को हाथ, छह ट्रकों में भेजा सामान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागेश्वर के कपकोट और गरुड़ के आपदा पीड़ितों के लिए राशन किट भेजे हैं। पहले चरण में कपकोट के पौंसारी और बैसानी जैसे प्रभावित क्षेत्रों में 300 राशन किट वितरित किए गए हैं जिसमें आटा चावल तेल और अन्य सामग्री शामिल है। गरुड़ में भी आपदा पीड़ितों को राशन किट तिरपाल और बाल्टी आदि वितरित की गईं हैं।

जागरण टीम, बागेश्वर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपकोट तथा गरुड़ के आपदा पीड़ितों के लिए राशन किट भेजे हैं। जनप्रतिनिधि आपदा पीड़ितों को किट प्रदान कर रहे हैं। कपकोट के विधायक के अनुसार उन्होंने आगे भी मदद का आश्वासन दिया है।
कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद को उप्र के मुख्यमंत्री ने हाथ बढ़ाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा उनकी स्वयं यूपी के सीएम से वार्ता हुई। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
पहले चरण में कपकोट के पौंसारी, बैसानी समेत अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 300 किट राशन के वितरित कर दिए हैं। जिसमें आटा, चावल, तेल, मशाले, चीनी, चाय समेत अन्य सभी तरह की सामग्री है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी यह किट आने पर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें हरसंभव मदद की जा रही है।
उधर, गरुड़ में आपदा प्रभावितों को भी राशन किट, तिरपाल, बाल्टी आदि वितरित की गईं हैं। यूपी सरकार ने जिले के लिए छह ट्रक सामान भेजा है। यह राशन कपकोट के हड़बाड़, दानपुर, कनलगड़ घाटी में वितरित किया जा रहा है। इधर, दुदिला क्षेत्र के जिपंस जनार्दन लोहुमी व राजस्व उप निरीक्षक अजय साह ने राजस्व क्षेत्र में आपदा राहत किट वितरित किए। जिपंस लोहुमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस राहत सामग्री के लिए आभार व्यक्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।