Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bageshwar News: शामा में डाकरनर की साइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मौत; भालू ने किया था हमला

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    बागेश्वर के शामा में एक दुखद घटना में डाक रनर यश शर्मा की भालू के हमले के बाद खाई में गिरने से मौत हो गई। वह शामा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे और डाक वितरित करने जा रहे थे। एसडीआरएफ ने शव बरामद कर लिया है और पुलिस जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में शोक है।

    Hero Image
    बागेश्वर के उप तहसील शामा में खाई में गिरे डाकरनर के शव को रेस्क्यू करते जवान। सौ. एसडीआरएफ

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर। उप तहसील शामा के पोस्ट आफिस में नियुक्त एक डाक रनर साइकिल समेत खाई में गिर गए हैं। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि भालू ने उनका पीछा किया तथा वह हमलावर होने पर दुर्घटना हुई। एसडीआरएफ ने शव रेस्क्यू कर लिया है तथा उसे मोर्चरी भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्रगढ़, पानीपत, हरियाणा निवासी 20 वर्षीय यश शर्मा पुत्र अमर सिंह शामा पोस्ट आफिस में डाकरनर था। वह मंगलवार की सुबह शामा-मुनस्यारी मोटर मार्ग से शामा से भनार के लिए साइकिल से डाक वितरित करने निकला।

    शामा बाजार से लगभग डेढ़ किमी खड़लेख गांव की तरफ साइकिल समेत वह 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार भालू के पीछा करने से वह घबरा गया था। उस पर हमला करने की भी भालू ने कोशिश की थी, जिसके कारण उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

    घायल होने के बावजूद भालू ने उस पर हमलाकर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव रेस्क्यू कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

    इधर, जिला डाकघर में कार्यरत पोस्टमास्टर महिपाल सिंह नैनवाल ने बताया कि चार माह पूर्व मृतक की यहां डाकरनर के पद पर नियुक्ति हुई थी।