डीपीएल का खिताब महरगाड़ी टीम के नाम रहा
दानपुर प्रीमियर लीग (डीपीएल) का फाइनल मैच लीती और महरगाड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें महरगाड़ी की टीम विजेता रही।

जासं, बागेश्वर: दानपुर प्रीमियर लीग (डीपीएल) का फाइनल मैच लीती और महरगाड़ी के मध्य खेला गया। महरगाड़ी की टीम ने लीती से जीत हासिल की और डीपीएल खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 40 और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये की नकद धनराशि के साथ आकर्षक ट्राफी प्रदान की गई।
दानपुर प्रीमियर लीग पिछले डेढ़ माह से चल रहा है। रविवार को फाइनल मैच खेला गया। महरगाड़ी टीम ने टास जीता और फील्डिग की। लीती की टीम ने 118 रन का लक्ष्य रखा। जिस महरगाड़ी की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। विजेता टीम को 40 हजार रुपये के साथ ही आकर्षक ट्राफी और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये के साथ ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले लीती टीम के खिलाड़ी दयाल कोरंगा ने एलसीडी प्रदान की गई। आयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि बीते 12 नवंबर से लीती खेल मैदान पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। यह सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट रहा है। 25 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा: मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मेहरा स्पोर्ट्स के नाम रही। टीम ने विक्टोरिया इलेवन को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा किया। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
चैंपियंस लीग मुकाबले के फाइनल मैच में विक्टोरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी विक्टोरिया इलेवन की टीम 97 रन पर सिमट गई। मेहरा स्पोर्ट्स के गौरव जोशी ने पांच और सौरभ भंडारी ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स की टीम ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। टीम के अरविद मेर ने नाबाद 51 और मोहित बिष्ट ने नाबाद 32 रनों की शानदार पारी खेली। गौरव जोशी को प्लेयर ऑफ द मैच, अमन बिष्ट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अरविद मेर को बेस्ट बैट्समैन और सूरज बिष्ट को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने विजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार दिया। इस मौके पर विनीत बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, डीके जोशी, मनोज सनवाल, गोपाल बोरा, रवि कनवाल, राजू लटवाल, ललित कनवाल, आबिद अली खान, आनंद मेहता, हितेश, नंदन, कृपाल, प्रकाश, राजू, हर्ष आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।