Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाष्कर भट्ट के बाद अब उत्तराखंड के सुंदर गढ़िया भी बने भारतीय महिला बाक्सिंग टीम के कोच-लवलीना भी लेंगी कोचिंग

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 10:32 AM (IST)

    Hero Image
    टीम की खास बात यह है कि इसमें मुख्य कोच और सहायक कोच दोनों ही उत्तराखंडी हैं।

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बाॅक्सर सुंदर सिंह गढ़िया (Boxer Sunadr Gadiya) ने एक बार फिर जिले के खिलाड़ियों को गौरवांवित किया है। वह भारतीय महिला सीनियर बाक्सिंग सहायक कोच (assistant coach of Indian women senior boxing team) बनाए गए हैं। उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तोली गांव निवासी हैं सुंदर गढ़िया

    कपकोट तहसील तोली गांव निवासी सुंदर गढ़िया ने बताया कि 31 अक्टूबर से जार्डन के अमन शहर में एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिपन होगी। इसके लिए शनिवार को दिल्ली से टीम रवाना हो गई है। टीम की खास बात यह है कि इसमें मुख्य कोच और सहायक कोच दोनों ही उत्तराखंडी हैं।

    मुख्य व सहायक कोच दोनों उत्तराखंडी

    भारतीय टीम के मुख्य कोच पिथौरागढ़ निवासी चीफ कोच भाष्कर भट्ट हैं। वहीं, सहायक कोच के रूप में बागेश्वर के कपकोट तहसील के तोली गांव के सुंदर गढ़िया रहेंगे।

    2017 से दे रहे कोचिंग

    इससे पहले गढ़िया जूनियर महिला बाक्सिंग टीम के कोच रह चुके हैं। गढ़िया 2017 से भारतीय महिला टीम के साथ सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस 12 सदस्यीय टीम में ओलंपिक ब्रांज पदक विजेता खिलाड़ी लवलीना भी हैं।

    एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम ने बहाया है पसीना

    सुंदर गढ़िया वर्ष 2017 से भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं। वह जूनियर महिला बॉक्सिंग टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं। जॉर्डन रवाना होने से पूर्व कोच गढ़िया ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप के लिए टीम ने पटियाला में आयोजित शिविर में खूब अभ्यास किया है। खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर करने पर काफी कार्य किया गया है। प्रतियोगिता में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। इससे पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों में भी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा था।

    सभी ने जताई खुशी

    जिला फुटबाल कोच नीरज पांडे, ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने खुशी व्यक्त की है।