छात्रावास में बुनियादी जरुरतों के लिए छात्रों ने छेड़ा आंदोलन
द्रीदला पांडेय पीजी कालेज बागेश्वर के छात्रावास में बुनियादी जरुरते न मिल पाने से नाराज छात्रों ने आंदोलन छेड़ दिया है।
बागेश्वर, [जेएनएन]: छात्रवृत्ती, मैस व छात्रावास में पेयजल की मांग कर रहे छात्रों की प्रशासन से वार्ता विफल हो गई। आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि मांग पूरी हुए बगैर वह आंदोलन समाप्त नही करेंगे।
बद्रीदला पांडेय पीजी कालेज बागेश्वर में अंबेडकर स्टूडेट फेडरेशन छात्रवृत्ती मैस की सुविधा तथा छात्रावास मे पेयजल की मांग को लेकर कालेज गेट के बाहर क्रमिक अनशन शुरू किया है।
पढ़ें: तहसील कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की दी चेतावनी
एडीएम एसएस जंगपांगी व जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल ने छात्रों से वार्ता करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया गया है। जल्द ही उसका समाधान किया जाएगा। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नही हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।