वॉलीबाल का फाइनल रंगदेव व बनलेख ने जीता
धरमघर में एसटी आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व आइजी गणेश मर्तोलया के प्रयास से यहां वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया।

संवाद सूत्र, धरमघर : एसटी आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व आइजी गणेश मर्तोलया के प्रयास से यहां आयोजित अंडर-24 आयु वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला रंगदेव की टीम ने तथा बालिका वर्ग का बनलेख की टीम ने जीता। दोनों की फाइनल मुकाबले रोचक रहे। मर्तोलिया ने विजेता टीम को पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा कि जिले के 15 युवा खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले हर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्हें बेहतर कोच उपलब्ध भी कराया जाएगा।
लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में दो फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला बालिका वर्ग में बनलेख व सनेती के बीच खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बनलेख की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला कुरौली और रंगदेव के बीच खेला गया। यह मैच कांटे का हुआ। पहला सेट रंगदेव तो दूसरा कुरौली ने जीता। तीसरा सेट जीतकर रंगदेव ने मुकाबला अपने नाम किया। मुख्य अतिथि एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि इस वक्त पूरे जिले में वॉलीबाल प्रतियोगिता हो रही हैं। रेफरी की भूमिका कुंदन कालाकोटी व मनमोहन रावत ने निभाई। प्रधानाचार्य जानकी टाकुली ने आयोजन के लिए मर्तोलिया का आभार जताया। कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक योगेश हरड़िया, जिला पंचायत सदस्य पूरन गड़यिा, नंदकिशोर, शिक्षा विभाग के जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन रैखोला, मनोज साह, गोपाल वर्मा, गोविद भौर्याल, गोविद नेगी, दीपा बिष्ट, मनोज कांडपाल, विवेक आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव सिंह पपोला ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।