Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ व परेशान करने को लेकर हुई पंचायत, बात बड़ी तो शुरू हो गई मारपीट; केस दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    बाजपुर में एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक उसे फोन पर परेशान कर रहा था और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई जहाँ मारपीट हो गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित पर धारा 115(2) 351(2) 78 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत. Concept

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। घर से बाहर आते-जाते छेड़छाड़ एवं परेशान करने को लेकर दो पक्षों में हुई पंचायत के दौरान फिर से विवाद हो गया, जिसमें बात बड़ी तो मारपीट हो गई। पुलिस ने एक पक्ष की पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब माहभर से पड़ोसी युवक मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने आरोपित का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। सप्ताहभर पहले वह अपने घर के नजदीक शौच को गई थी।

    आरोप है कि इसी बीच आरोपित युवक भी वहां पहुंच गया और गलत हरकतें करने लगा। वह किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंची। पीड़िता के अनुसार सात सिंतबर को दोपहर बाद करीब एक बजे इसी विषय को लेकर कुछ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई।

    आरोप है कि वहां पर भी आरोपित गाली-गलौज करने लगा तथा मारपीट शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित गुरबचन सिंह पुत्र बूढ़ सिंह के विरुद्ध धारा 115(2), 351(2), 78 बीएनएस के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।