छेड़छाड़ व परेशान करने को लेकर हुई पंचायत, बात बड़ी तो शुरू हो गई मारपीट; केस दर्ज
बाजपुर में एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक उसे फोन पर परेशान कर रहा था और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई जहाँ मारपीट हो गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित पर धारा 115(2) 351(2) 78 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। घर से बाहर आते-जाते छेड़छाड़ एवं परेशान करने को लेकर दो पक्षों में हुई पंचायत के दौरान फिर से विवाद हो गया, जिसमें बात बड़ी तो मारपीट हो गई। पुलिस ने एक पक्ष की पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब माहभर से पड़ोसी युवक मोबाइल पर फोन करके उसे परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने आरोपित का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। सप्ताहभर पहले वह अपने घर के नजदीक शौच को गई थी।
आरोप है कि इसी बीच आरोपित युवक भी वहां पहुंच गया और गलत हरकतें करने लगा। वह किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंची। पीड़िता के अनुसार सात सिंतबर को दोपहर बाद करीब एक बजे इसी विषय को लेकर कुछ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई।
आरोप है कि वहां पर भी आरोपित गाली-गलौज करने लगा तथा मारपीट शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित गुरबचन सिंह पुत्र बूढ़ सिंह के विरुद्ध धारा 115(2), 351(2), 78 बीएनएस के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।