Bageshwar By Election News: छिटपुट खामियों के साथ हुआ शांतिपूर्ण मतदान, शाम 5 बजे तक 55.42 प्रतिशत वोटिंग
मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। कुछ छुटपुट कमियां रहीं लेकिन समय रहते उन्हें दुरुस्त कर लिया गया। प्रत्याशियों के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी आदि ने भी अपने मत का प्रयोग किया। उपचुनाव के दौरान बाजार बंद रहा। वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। मदिरा दुकानें भी बंद रही। उपचुनाव के दौरान कुल 55.42 प्रतिशत वोट पड़े।

बागेश्वर, जागरण संवाददाता: मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। कुछ छुटपुट कमियां रहीं, लेकिन समय रहते उन्हें दुरुस्त कर लिया गया। प्रत्याशियों के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी आदि ने भी अपने मत का प्रयोग किया। उपचुनाव के दौरान बाजार बंद रहा। वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। मदिरा दुकानें भी बंद रही। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में चाय-पानी की दुकानें खुली रहीं। उपचुनाव के दौरान कुल 55.42 प्रतिशत वोट पड़े।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने उपचुनाव को लेकर जानकारी हासिल की। सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार ने सखी बूथ का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कंट्रोल रूम और पीडीएम रूम का निरीक्षण किया।
किसने कहां किया मतदान
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान किया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुली बूथ पर वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जिला पंचायत बूथ पर मत डाला। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने पत्नी ऋतु बसंत के साथ मंडलसेरा बूथ पर मतदान किया।
एनएसएस स्वयं सेवियों ने की मदद
कराला पालड़ी बूथ पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने बुजुर्ग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक पहुंचाया। उन्हें बजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला, मंडलसेरा, बागेश्वर, गरुड़, भटखोला के स्वयंसेवी भी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को वोटिंग के लिए मदद करते रहे।
बिजली जाने से दिक्कत
कमेड़ीदेवी मतदान केंद्र में बिजली चली गई। कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ। बिजली का तार टूटने से क्षेत्र की आपूर्ति भंग हो गई। ऊर्जा निगम ने तत्काल तार को दुरुस्त किया और पुन: मतदान हो सका।
वहीं, बूथ संख्या 181 और 182 में ईवीएम मशीन के पास पर्याप्त उजाला नहीं होने के कारण वोटरों को देखने में दिक्कतें हुईं। मंडलसेरा में मशीन हैंग, जबकि बिलौरी में कुछ समय के लिए मशीन खराब रही, जिसकी शिकायत पर उसे तत्काल दुरुस्त किया गया।
सखी बूथ पर ली सेल्फी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को सखी बूथ बनाया गया था। जहां महिला कर्मी नियुक्त थे। वहां आने वाली वोटरों ने जमकर सेल्फी भी ली। महिला मतदाता सबसे अधिक उत्साहित दिखे। उन्होंने लोकतंत्र के पर्व को पूरी उत्साह के साथ मनाया।
धीमी गति से हुआ मतदान
ग्रामीण क्षेत्रों में काफी धीमी गति से मतदान हुआ। पालड़ीछीना बूथ पर सुबह 10 बजे तक 55 लोगों ने मतदान किया। यहां 733 वोटर थे। देवलधार बूथ पर 475 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक 15 ने मतदान किया। बिलौरी, खांकर, पौड़ीबैंड आदि ग्रामीण क्षेत्रों में दो बजे बाद मतदान को कतार लगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डंगोली बूथ पर 12 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ।
माक पोल में शिकायत नहीं
मंगलवार को मतदान शुरू होने से पहले सभी बूथों पर माक पोल किया गया। उसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान किसी भी बूथ से शिकायत दर्ज नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।