Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर में 472.23 करोड़ से एनएच 309ए बनेगा टू-लेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 07:42 PM (IST)

    बागेश्वर-कनगाड़छीना (एनएच 309ए) सड़क अब टू लेन बनेगी। इसके पुर्नवास और उन्नयन के लिए 472.23 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिदू नव संवत्सर पर जिले को यह सौगात दी है।

    Hero Image
    बागेश्वर में 472.23 करोड़ से एनएच 309ए बनेगा टू-लेन

    घनश्याम जोशी, बागेश्वर : बागेश्वर-कनगाड़छीना (एनएच 309ए) सड़क अब टू लेन बनेगी। इसके पुर्नवास और उन्नयन के लिए 472.23 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हिदू नव संवत्सर पर जिले को यह सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर जिले में कनगाड़छीना से बिलौनासेरा तक 32 किमी सड़क टू-लेन बनेगी। दस मीटर चौड़ी सड़क के सात मीटर में डामर होगा। तीन मीटर में नाली व फुटपाथ भी बनाया जाएगा। वर्तमान में सड़क कुल छह से सात मीटर चौड़ी है। टू-लेन होने से पहाड़ में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। पहाड़ में सड़क चौड़ी नहीं होने से सफर में समय तो अधिक लगता ही है कई जगहों पर वाहनों को पास लेने में परेशानी होती है। इसी को देखते हुए नेशनल हाईवे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा था। नव संवत्सर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बजट स्वीकृत कर दिया है। इस बजट से सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले भवन व भूमि आदि के एवज में पुनर्वास भी शामिल है।

    ------------

    तीसरे चरण में बनेगी टनल

    तीसरे चरण में योजना के तहत दो पुल और बागेश्वर नगर क्षेत्र में 600 मीटर लंबी टनल बनेगी। यह टनल राष्ट्रीय अग्निकुंड के समीप पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से कांडाधार पेट्रोल पंप तक होगी। चौड़ीकरण और टनल बनने के बाद मालवाहक ट्रक चालकों को नगर से बाहर निकलने के लिए नो एंट्री खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। -वर्जन-

    यह मेरे जिले के लिए बेहतरीन तोहफा है। लंबे समय से एनएच 309ए को टू लेन बनाने को लेकर तैयारी चल रहा था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को नव संवत्सर पर यह सौगात दी है।

    चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड

    -----------

    टू-लेन के लिए इस वित्त वर्ष में ही निविदा हो जाएगी। विभागीय स्तर पर इसके लिए कार्य किया जा रहा है। जुलाई से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

    गौरव भट्ट, अवर अभियंता एनएच