Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल जा रही थी 12वीं की छात्रा, टूट पड़ा बंदरों का झुंड; चेहरे का किया बुरा हाल

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 02:22 PM (IST)

    12वीं की छात्रा पर स्कूल जाते समय बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image

    स्वजन ने वन विभाग से छात्रा के उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर । स्कूल जा रही एक 12 वीं की छात्रा पर बंदरों का झुंड टूट पड़ा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार उसके नाक, माथा आदि स्थानों पर चार टांके लगे है। एक्सरे रिपोर्ट के बाद गहरी चोट आदि का पता चल सकेगा। स्वजन ने वन विभाग से छात्रा के उपचार के लिए मुआवजा देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में शहर से लेकर गांव तक कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है। गुरुवार को काफलीगैर तहसील के छौना-बिलौरी गांव निवासी 17 वर्षीय रिया पुत्री भगवती प्रसाद की राइंका काफलीगैर पढ़ने जा रही थी। वह 12 वीं की छात्रा है। रास्ते में अचानक बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। हमले में रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

    बंदरों ने आसपास मौजूद अन्य छात्राओं को भी काटने के लिए दौड़ाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्वजन ने तुरंत रिया को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

    इमरजेंसी में नियुक्त डा. साबिया ने बताया कि रिया के नाक पर दो, माथे पर दो तथा ओठ पर टांके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अंदरूनी चोट कितनी गंभीर है। उधर, ग्रामीणों ने बंदरों के बढ़ते आतंक पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।