Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मटेना की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 05:15 PM (IST)

    गरुड़ तहसील के ग्रीनपार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है।

    Hero Image
    मटेना की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

    संसू गरुड़ : तहसील के ग्रीनपार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में मटेना की टीम ने गड़सेर को सात रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम की। रविवार को ग्राम पंचायत मटेना स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम कनखोला में शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मटेना व गड़सेर के बीच खेला गया। गड़सेर की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। मटेना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में गड़सेर के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में गड़सेर की टीम बीस ओवर में 157 रन ही बना पाई। मटेना के खिलाड़ी संजय को मैन आफ द मैच व गड़सेर की टीम के धुरंधर बल्लेबाज सुभाष ममगाई को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मैच के अंपायर मनोज जोशी व नवीन खोलिया थे। समापन के मुख्य अतिथि आप के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बसंत कुमार ने कहा कि युवाओं को खेलों में करियर बनाना चाहिए। खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विजेता टीम को आठ हजार व उपविजेता को चार हजार नकद व ट्राफी प्रदान की गई।

    इस दौरान एडवोकेट सुंदर धौनी, राजेंद्र कुमार, आप के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, महामंत्री नवीन ममगाई, आनंद सिंह कुंवर, प्रेम राम टम्टा, हास्य कवि त्रिलोक पहाड़िया, क्षेपंस भोला दत्त तिवारी, ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष जगदीश खोलिया, दिनेश जोशी, विकास जोशी, हेम चंद्र जोशी, प्रमोद भट्ट, चारु जोशी, गौरव बड़सीला, दीपक बड़सीला, विवेकानंद जोशी, पप्पू पांडे, लोकेश तिवारी, मनीष जोशी, चारु जोशी, तेज प्रकाश जोशी, प्रदीप कांडपाल, धर्मराज तिवारी आदि मौजूद थे।